Thursday 9 October 2014

कोच्चि वनडे में शर्मनाक हार - धोनी कहा ख़राब बल्लेबाजी के कारण हारे

वेस्टइंडीज ने कोच्चि वनडे में भारत को 124  रनों से हराकर दिखाया की उन्हें कम न समझे. भारत ने पहले टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 322  रनों का टारगेट दिया. जबाब में भारत की टीम 197 रनों पर सिमट गई.

Wednesday 8 October 2014

ऑस्ट्रेलिया के सामने ढेर हुई पाकिस्तान टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम ने अफ्ले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50  ओवरों में 256  रनों का लक्षये दिया. जिसमे वन स्मिथ के शानदार शतक (101) और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (43) के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया। 2010 के बाद से यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पराजय है।
Steven Smith

पाकिस्तानी टीम 36.3 ओवरों में कुल 162 रन बनाकर पवेलियन लोट गई.
Mitchell Johnson

Tuesday 7 October 2014

भारत के पास वनडे में नम्बर १बनने का बेहतरीन मौका

क्लीन स्वीप से वनडे में भारत नम्बर 1 बन सकता है !!!

भारतीय टीम अगर आठ अक्टूबर से खेली जा रही वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 5 -0 से हरा देता है तो भारत  नम्बर 1 बन सकता है.